गोपालगंज, सितम्बर 23 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। जिले के पूर्वांचल में इस वर्ष 40 हजार एकड़ जमीन में गन्ने की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत चीनी मिल सिधवलिया के गन्ना विभाग के अधिकारी लक्ष्य प्राप्ति को लेकर विशेष अभियान चला रहे हैं। कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि अगले पेराई सत्र में अधिक से अधिक चीनी का उत्पादन करने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष गन्ने का उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा 10 फ़ीसदी कम बताया है। संभावना है कि चीनी मिल में पेराई सत्र 2025-26 का संचालन तीन महीने तक ही किया जा सकता है। लेकिन अगले पेराई सत्र 2026-27 में गन्ने की रिकार्डतोड़ पेराई के लिए अभी से ही प्रयास तेज कर दिया गया है। कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में चीनी मिल के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्र मे...