लातेहार, दिसम्बर 15 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा पंचायत अंतर्गत टिकुआ और करकटिया नदी घाट से बालू चालान टैक्स के नाम पर अधिक वसूली पर रोक नही लग रही है। प्रति ट्रैक्टर बालू टैक्स 100 रुपये की जगह 150 रुपये वसूली जारी ही है। ट्रैक्टर संचालक काफी परेशान हैं। पंचायत सचिव विजय शंकर राम ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...