आजमगढ़, जनवरी 11 -- आजमगढ़,संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में रविवार को ऑटो रिक्शा चालक समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग एवं चालान के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध आंदोलन को लेकर चर्चा किये। प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि आए दिन प्रशासन पार्किंग के नाम पर रिक्शा चालकों का चालान कर रही है। पूरे जिले में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।आरटीओ विभाग द्वारा जिले में 48 केंद्र बनाएं तो गए, लेकिन विकसित नहीं किए गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन का यह दमनात्मक रवैया कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस उत्पीड़न के विरुद्ध ऑटो रिक्शा चालक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बैठक में वीरेंद्र यादव, छोटेलाल, मुकेश श्रीवास्तव,अनिल पटेल, विंध्याचल शुक्ला, राम अवतार गोंड,कन्हैया आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन...