फरीदाबाद, जनवरी 24 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के पास चालान का लिंक भेज कर 1 लाख 89 हजार 121 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 4 जनवरी को हुई। जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 4 जनवरी की शाम 4:30 बजे उसके पास एक टेक्स्ट मैसेज एक मोबाइल नंबर से प्राप्त हुआ। जिसमें उसका चालान 590 रुपये का बताया गया था। उसने जैसे ही लिंक खोला तो उसके खाते से 1,89,121 रुपये कट गए। पुलिस ने इस संदर्भ में पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...