आगरा, अगस्त 24 -- यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालान व जुर्माने की कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद वाहन चालकों नियमों लेकर सजग दिखाई नहीं दे रहे हैं। वाहन चालकों में जागरूकता का कोई असर नहीं दिख रहा है। यातायात पुलिस की कार्रवाई वे-नतीजा नजर आ रही है। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने रविवार को शहर के मालगोदाम चौराहा, बस स्टैंड, बिलराम गेट चौराहा, राजकोल्ड तिराहा, गांधी मूर्ति पर वाहनों पर चेकिंग की। इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने सहित अन्य उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया। उन्हें बताया कि ई-रिक्शा में सरिया एवं एंगल लेकर ना चले। लोडर वाहन में ही सरिया व एंगल...