लखनऊ, जनवरी 21 -- 18 जिलों के 21 केन्द्रों पर चल रहे ये केन्द्र लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में अब मान्यता प्राप्त चालन प्रशिक्षण केन्द्र (एडीटीसी) चलाने के लिए सम्बन्धित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकेगा। अभी तक इस केन्द्र को बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे थे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय मोटरयान नियमावली-1989 में संशोधन कर नया नियम जोड़ा है। मंत्री ने बताया कि इन केन्द्रों के जरिए कुशल चालकों को ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा। चालन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना व रखरखाव के लिए आवेदन किए जा रहे है। जल्दी ही इस पोर्टल को भी लाइव कर दिया जाएगा। 10 लाख की आबादी पर एक एडीटीसी की स्थापना का प्रावधान है। इस समय 18 जिलों में 21 केन्द्रों पर इसका संचालन किया जा रह...