विकासनगर, जून 2 -- चालदा महासू महाराज सेवा समिति खत शैली के दोहा गांव में आयोजित 12 खतों की विशेष बैठक में चालदा महासू महाराज की दो पालकियों को एक पालकी बनाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। बैठक में 12 खतों से प्रत्येक गांव से दो-दो प्रतिनिधि इस विशेष बैठक में आमंत्रित किए गए थे। दोहा स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित 12 खतों की बैठक में चालदा महाराज के साथ जो दो पालकी चलती है उसको एक ही पालकी के रूप में विलय करने को लेकर निर्णय लिया जाना था। परंतु बैठक में इस बात की सहमति नहीं बन पाई। अंतिम निर्णय यह हुआ कि जब महाराज का प्रवास का क्रम पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही निर्धारित किया जाएगा। दरअसल, चालदा महाराज की प्रारंभ से ही एक पालकी होती थी। जो विभिन्न स्थानों पर प्रवास में जाती थी। परंतु चन्दौऊ में जब चालदा महाराज प्रवास पर थे, उस दौरान खत अठगां...