गुड़गांव, जनवरी 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने कैब चालकों को निशाना बनाने वाले शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सेक्टर-33 स्थित सीएनजी पंप के पास चालक के साथ मारपीट कर कार लूटने के मामले में थाना सदर पुलिस ने वारदात में शामिल दूसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय समीर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला है। यह घटना पिछले साल 5 मई 2025 की है। पीड़ित कैब चालक टी-1 मेट्रो स्टेशन पर सवारी के इंतजार में खड़ा था, तभी दो युवकों ने उसे सेक्टर-33 गुरुग्राम छोड़ने के लिए बुक किया। रास्ते में बदमाशों ने चालक को बातों में उलझाया और जब चालक ने सेक्टर-33 सीएनजी पंप के पास गाड़ी रोककर किराया मांगा, तो आरोपियों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने चालक को...