रांची, सितम्बर 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा-हुंडरू फॉल सड़क पर ऑटो में बैठी नाबालिग से चालक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। इज्जत बचाने के लिए नाबालिग ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी जिससे उसे गंभीर चोट लगी है उसका इलाज शालिनी अस्पताल में किया गया। घटना गुरुवार को दिन के तीन बजे की है। ऑटो चालक की पहचान महेशपुर निवासी सनवर खान उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है। इस संबंध पीड़िता ने लिखित आवेदन अनगड़ा थाना प्रभारी को दिया है। बताया गया कि छात्रा हाहे में ऑटो पर सवार हुई थी, उस समय वह अकेली थी, अनगड़ा चौक के पास एक अन्य महिला ऑटो में सवार हुई। छात्रा ने निजी विश्वविद्यालय के गेट के सामने ऑटो रोकने के लिए कहा, परंतु चालक ने ऑटो नहीं रोका और दूसरी महिला शालिनी अस्पताल के पास ऑटो से उतर गई। चालक ने उसे यहां भी उतरने नहीं दिया, थोड़ा ...