झांसी, जनवरी 19 -- चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत गुजरी 12 जनवरी को झांसी-कानपुर एनएच पर गांव बरल के पास गुटखा कारोबारी के मुनीम से हुई 7 लाख रुपए की लूट से पुलिस ने परदा उठाया है। मामले में कार चालक ने ही डिपर जलाकर अपने साथी नकाबपोशों का इशारा कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को धर-दबोचा। उसके पास से दो लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। वहीं दो साथी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। ये था मामला : झांसी के मोहल्ला जुगयाना निवासी विष्णु गुप्ता गुटखा के बडे़ कारोबारी हैं। उनके यहां जालौन के उरई के रहने वाले सर्वेश कुशवाहा मुनीम हैं। बीती 12 जनरी की रात वह कई क्षेत्रों से तकादा कर साथी रक्सा निवासी विकास पाल के साथ आ रहे थे। बैग में लाखों रुपए कैश रखा था। सेमरी टोल प्लाजा के आगे गांव बरल हाइवे पर दो बाइक सवार नकाबपोश तमंचा दिखाकर रुप...