चंदौली, जुलाई 16 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव के पास बीते सोमवार की सायं सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सूंघाकर अज्ञात चोर ई-रिक्शा और 15 हजार रुपए नगदी लेकर चंपत हो गए। चोरों ने चालक को पर्वतपुर गांव के पास बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। भुक्त भोगी ने चकिया कोतवाली में मामले को लेकर तहरीर दी है। शहाबगंज थाना क्षेत्र के केराडीह गांव निवासी समर सिंह फाइनेंस के माध्यम से ई-रिक्शा खरीद कर चकिया इलिया मार्ग पर सवारी ढोने का काम करता था। बीते 12 जुलाई की शाम 7:30 के आसपास समर अपनी ई-रिक्शा लेकर अपने गांव जा रहा था। रास्ते में पचवनिया गांव के नये पुल के पास तीन की संख्या में अज्ञात युवकों ने उसे सिकंदरपुर छोड़ने की बात कही। युवकों को लेकर समर जैसे ही सिकंदरपुर पचवनिया मार्ग पर पहुंचा। तभी पी...