कटिहार, जनवरी 2 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर शाम चन्नी मोड़ के समीप जबरन पिकअप चालक के साथ मारपीट और वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। पीड़ित चालक मनोज कुमार रजक ने अमदाबाद थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उक्त चालक ने बताया कि वह बुधवार की शाम करीब 8:30 बजे आजमनगर से अमदाबाद की ओर पिकअप वाहन लेकर आ रहे थे। इसी दौरान चन्नी मोड़, अमदाबाद के पास मो. बादल सहित अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। वाहन रोकते ही आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी तथा मारपीट भी की।चालक ने बताया कि इसी दौरान एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर उन पर तान दिया। जान का खतरा देख वह तुरंत वाहन के अंदर घुस गए और दोनों गेट के शीशे बंद कर लिए। इसके बाद आरोपियों ने बड़े ईंट से हमला कर वाहन क...