मेरठ, अक्टूबर 3 -- सरूरपुर मेरठ-बडौत रोड पर बुधवार रात एक बजे चालक को नींद की झपकी आने से कार खाई में उतर गई। कार की रफ्तार से तेज होने से कार मेरठ-बड़ौत रोड के हर्रा मोड़ पर बड़ौत की ओर मुड़ने के बजाए सीधी नीचे करीब 15 फिट गहरी खाई में उतर गई, जहां कार गोबर में फंस गई। कार में मौजूद परिवार के लोग मामूली रूप से घायल हो गए, लेकिन पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बुधवार को हरियाणा के करनाल जनपद के शास्त्रीनगर के शिव कॉलोनी निवासी मनोज मित्तल परिवार के साथ मेरठ में मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने मेरठ आया था। देर रात को जब वे शादी से लौट रहे थे तो करीब रात एक बजे मेरठ-बडौत के हर्रा मोड़ पर पहुंचे तो कार की तेज रफ्तार होने और चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार बड़ौत की ओर नहीं मुड़ सकी। जिससे कार नीचे करीब 15 फिट गहरी खाई में उतर गई।...