मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- बिछवां, क्षेत्र के ग्राम अंजनी के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर शनिवार देर रात पलट गया। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक व हेल्पर को बाहर निकाला। ट्रक चालक सतीश पुत्र रामपाल कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने बताया कि वह औरैया से ट्रक में माल लादकर गाजियाबाद जा रहा था। तभी मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर अंजनी के समीप मोड़ पर उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वह व उसका साथी ट्रक के अंदर दब गए थे। ट्रक पलटने से मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात सुचारु करने के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट किया और ट्रक को सीधा कराने का काम शुरू किया। ज...