मधुबनी, दिसम्बर 23 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी अंचल के एक ही भवन में चल रहे चार हल्का कार्यालयों में चोरी हुई एक वर्ष बाद भी मामले की खुलासा करने में पुलिस प्रशासन नाकाम है। वरीय अधिकारी के निर्देश पर चोरी मामले में राजस्व कर्मचारियों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एफआईआर दर्ज करा रखी है। दर्ज एफआईआर में बेनीपट्टी एवं बेहटा पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुमीत कुमार, त्यौंथ पंचायत के राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार एवं विशनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दिये आवेदन में कार्यालय का गेट और ताला तोड़कर राजस्व के महत्वपूर्ण कागजात, दस्तावेज, अभिलेख को क्षतिग्रस्त एवं चोरी कर ले जाने का अज्ञात पर के दर्ज कराया था। कुछ अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर परिसर में फेंक जाने का भी उल्लेख भी किया गया था। आखिर चोरी किये जाने का क्या कारण हो सकता है या...