शामली, दिसम्बर 28 -- ब्लॉक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की संपत्ति से जुड़े एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एक ठेकेदार ने जर्जर स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवनों के ध्वस्तीकरण और मलबे की नीलामी 548100 बोली लगाकर ठेका हासिल किया, लेकिन बोली की राशि जमा किए बिना ही बिना अनुमति के चार उपकेंद्रों की इमारतें तोड़ दीं और मलबा उठा ले गया। जब स्वास्थ्य केंद्र के खाते में उक्त रकम जमा नहीं की गई तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीरेंद्र ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन संचालित पांच स्वास्थ्य उपकेंद्रों - भभीसा, गंगेरु, आल्दी, इस्सोपुरटील और रसूलपुर का है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली के निर्देश पर इन निष्प्रयोज्य एवं जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण और विक्रय के लिए 19 अप्रैल 2025 को कांधला सीएच...