मैनपुरी, अगस्त 28 -- अन्नपूर्णा योजना के तहत ब्लॉक सुल्तानगंज एवं जागीर में उचित दर की दुकानों के लिए मात्र चार भवनों का चिन्हांकन होना बाकी रह गया है। एसडीएम ने शेष बचे चार भवनों के निर्माण के लिए तहसीलदार को लेखपालों से स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देश पर पर उचित दर के राशन विक्रेताओं के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत आदर्श भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा भवनों के लिए दस ग्राम समाज में से एक जागीर एवं तीन भवनों का सुल्तानगंज में निर्माण के लिए स्थान चिह्नित होना बाकी रह गया है। तहसीलदार गौरव कुमार को चारों शेष स्थानों को शीघ्र लेखपाल द्वारा चिह्नित करवाकर रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...