एटा, जुलाई 8 -- बिना फिटनेस के दौड़ रही स्कूली बसों, ओवरलोडिंग वाहनों पर एआरटीओ प्रशासन ने कार्रवाई की। चार वाहनों के चालान काटे गए साथ ही एक वाहन सीज भी किया गया है। चेतावनी दी है कि बिना फिटनेस के स्कूली वाहन सड़क पर दौड़ते हुए मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कस्बा में अभियान चलाया गया। इस दौरान 4 स्कूल वाहन बिना फिटनेस के दौड़ रहे थे जिनका चालान किया गया है वही एक स्कूल वाहन को सीज किया गया है। बताया कि 48 हजार 500 रूपये का समन शुल्क लगाया गया। एआरटीओ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल वाहनों का फिटनेस जल्द से जल्द करा ले। स्कूली वाहनों का फिटनेस नहीं कराई और सड़कों पर दौड़ती मिलती है। ऐसे वाहनों का सीज किया जाएगा। बताया कि चेकिंग अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। बताया जा रहा है कि...