हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मात्र कुछ ही दिनों में करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई। मामला 29 सितम्बर का है जब रोड धर्मशाला के निकट निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री ऋषिकुल जाने के बाद वापस नहीं लौटी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात के नाम मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ। टीम ने अथक प्रयास करते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों तक चेकिंग की। इस दौरान गुमशुदा का सुराग मिला और पुलिस ने जीआरपी व आरपीएफ की मदद से लगातार तलाश जारी रखी। चार अक्तूबर को पुलिस टीम ने नारसन गुरुकुल क्षेत्र से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया

हिंदी ह...