गुड़गांव, सितम्बर 8 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी को जलभराव से बचाने के लिए रिहायशी सोसाइटियों में वर्षा जल संचयन प्रणाली की जांच शुरू हो गई है। पिछले दो दिन में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने चार रिहायशी सोसाइटियों का निरीक्षण करके इस प्रणाली की जांच की, जो खराब पाई गई। इस दौरान केंद्रीय भूजल प्राधिकरण, हाइड्रोलोजिस्ट, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जीएमडीए के सलाहकार ने शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी को जांच रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कहा है कि 50 प्रतिशत रिहायशी सोसाइटियों में वर्षा जल संचयन प्रणाली खराब है। इसके अलावा 85 प्रतिशत घरों में भी यह प्रणाली काम नहीं कर रही है। यदि इन प्रणाली को दुरुस्त कर दिया जाए तो मिलेनियम सिटी में जलभराव जैसी समस्या नहीं बनेगी। इसके साथ भूजलस्तर ऊपर हो...