उन्नाव, अगस्त 29 -- उन्नाव। नहर पटरी पर अवैध रुप से कब्जा किए लोगों को नोटिस देकर विभाग ने चार सितंबर तक कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है। वहीं कुछ अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग ने कोर्ट में वाद दायर किया है। सिंचाई विभाग के शारदा खंड ने शहर के कुछ अतिक्रमण कारियों को चिंहित किया है। इनमें उन्नाव माइनर पटरी पर वाजिदपुर, पूरन नगर और किशोरी खेड़ा आदि मोहल्लों के दर्जन भर लोगों ने अवैध रुप से दुकान आदि रखकर नहर पटरी पर कब्जा कर रखा है। वहीं कुछ लोगों ने पक्के निर्माण भी बना लिए हैं। इन्हे नोटिस देते हुए चार सितंबर तक कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा पीडी नगर-हुसैन नगर माइनर पर लंबे समय से कब्जा जमाए आठ लोगों के खिलाफ विभाग ने कोर्ट में वाद दायर किया है। मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद इन कब्जाधारकों पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय एई आयुष क...