मेरठ, दिसम्बर 27 -- सिख धर्म के दशवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए शुक्रवार को शास्त्री नगर में वीर बाल पथ संचलन का आयोजन किया। पथ संचलन सेक्टर-2, महावीर बस्ती शास्त्री नगर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब, सेक्टर-3 शास्त्री नगर में संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने पूरे मार्ग में संघ गीतों का सामूहिक गायन करते हुए वातावरण को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और त्याग की भावना से ओतप्रोत कर दिया। जगह-जगह पथ संचलन का स्वागत किया। बलबीर सिंह ने चार साहिबजादों के अद्भुत साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...