सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। हकीकत नगर स्थित गुरुद्वारे से चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को समर्पित शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धा और सम्मान के साथ निकाली गई यह शोभा यात्रा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः हकीकत नगर स्थित गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। कार्यक्रम के समापन पर गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सरदार अमरजीत सिंह, सरदार गुरदयाल सिंह, सरदार हरदेव सिंह, सरदार गुरजंट सिंह, सरदार गर्चित सिंह, विवेक अरोड़ा, पारसमणि, मोनू सब्बरवाल, हरदीप कौर, हरजीत कौर, मोना सेतिया, कीर्ति, अमीत बाठला सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...