रुडकी, दिसम्बर 26 -- रुड़की। नारसन ब्लॉक की लिब्बरहेड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ चार साहबजादों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चार साहबजादों के बलिदान को नमन किया। इसके बाद स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमपेश किए। इनमें देशभक्ति और सामाजिक संदेशों की झलक देखने को मिली। छात्राओं की प्रस्तुति को ग्रामीणों ने खूब सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...