नई दिल्ली, जनवरी 31 -- iQOO का नया स्मार्टफोन भारत में 24 फरवरी को धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं iQOO 15R की। लॉन्च से पहले, कंपनी धीरे-धीरे इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इसके ब्लैक कलर वेरिएंट को टीज किया था, अब कंपनी ने इसके सॉफ्टवेयर पॉलिसी की जानकारी दे दी है। आईकू का यह फोन लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन के कुछ खास फीचर्स की भी जानकारी दी है। चलिए डिटेल में बताते हैं अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलने वाला है।फोन को 6 साल तक मिलेंगे अपडेट iQOO 15R की Amazon माइक्रोसाइट पर अपडेटेड पोस्टर के अनुसार, यह स्मार्टफोन OriginOS 6 के साथ आएगा, जो Android 16 पर बेस्ड है। आईकू ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन को चार बड़े एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिलेंगे, जिसका मतलब है कि इसे ...