गोंडा, जुलाई 8 -- नवाबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल के मासूम के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के पिता की तहरीर के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे उनका बेटा घर के पास स्थित पार्क में खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक बच्चे को अमरूद खिलाने का लालच देकर बगीचे में ले गया। जहां उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर लौटने पर रोते हुए बच्चे ने परिवार को पूरी घटना बताई। इसकी जानकारी होते ही परिजन सन्न रह गए। परिवार वाले बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गि...