विकासनगर, जून 8 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक चार साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार रात पौने दस बजे तहरीर दी। बताया कि उन्होंने जितेंद्र निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश नाम के व्यक्ति को घर में अपनी गाय की देखभाल के लिए नौकरी पर रखा था। वह उनके घर में ही रहकर गाय की देखभाल करता था। बताया कि आरोपी ने उसके चार साल के बच्चे के साथ एक जून को डरा धमकाकर कुकर्म किया। किसी को बताने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। बच्चा कुछ दिनों से डरा सहमा से रह रहा था। जब उसे इसका कारण पूछा गया उसने सब कुछ बता दिया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बत...