शाहजहांपुर, अगस्त 27 -- यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी-पत्नी ने चार साल के बच्चे को चूहे मारने की दवा खिला दी। फिर दोनों ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 33 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें दंपति ने आर्थिक तंगी का जिक्र कर ये कदम उठाने की बात लिखी है। ये घटना रोजा क्षेत्र के दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी का है। यहां 35 वर्षीय सचिन ग्रोवर अपनी 30 साल की पत्नी शिवांगी और चार साल बेटे फतेह के साथ अपने घर में रहता था। बुधवार को कर्ज के चलते बच्चे को जहर दे दिया और फिर अलग-अलग कमरे में फांसी लगा ली। बुधवार सुबह परिवार के लोगों ने दोनों के शव फांसी पर लटके देखा। जबकि बच्चा बेड पर मृत ...