फतेहपुर, जनवरी 14 -- विजयीपुर। दोआबा के किशनपुर कस्बे की रहने वाली चार वर्षीय आर्या अग्रवाल इन दिनों अपनी असाधारण प्रतिभा के कारण चर्चा में हैं। इतनी कम उम्र में संस्कृत मंत्रों और श्लोकों का स्पष्ट उच्चारण के साथ पाठ करना आर्या को खास बनाता है। जहां इस उम्र के बच्चे ठीक से हिंदी बोलना सीखते हैं, वहीं आर्या 100 से अधिक संस्कृत मंत्र व श्लोक कंठस्थ सुनाकर लोगों को चकित कर रही हैं। गुरुदेव पब्लिक स्कूल में नर्सरी की छात्रा आर्या शिव तांडव स्तोत्र, महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, हनुमान चालीसा, शिव स्तोत्र, दुर्गा स्तुति, गायत्री मंत्र सहित विभिन्न आरतियों का भावपूर्ण पाठ करती हैं। संस्कृत के कठिन शब्दों का शुद्ध उच्चारण और भाव-भंगिमा देखकर लोग उसकी उम्र पर यकीन नहीं कर पाते। आर्या के पिता मयंक अग्रवाल, जो पेशे से टेक्नीशियन हैं, बताते हैं कि महज ...