प्रयागराज, जनवरी 27 -- कर्नलगंज के रहने वाले कन्हैयालाल ने पिछले कुछ साल से गृहकर जमा नहीं किया। कन्हैयालाल पर कुछ हजार रुपये गृहकर बकाया है। नगर निगम ने कन्हैयालाल को एक लाख 82 हजार रुपये गृहकर बकाए का नोटिस भेज दिया है। साथ ही गृहकर के बकाए पर भवन कुर्क करने का विज्ञापन भी जारी किया है। विज्ञापन देखने के बाद कन्हैयालाल का परिवार परेशान है। गृहकर के बकाए और अखबार में एक लाख 82 हजार रुपये गृहकर बकाए के विज्ञान की प्रति लेकर परिवार के सदस्य अंकित मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा को पूरी बात बताई। अंकित की शिकायत सुनने के बाद नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा को जांच का निर्देश दिया। नगर आयुक्त से शिकायत के बाद अंकित ने बताया पिछले कुछ साल से गृहकर जमा नहीं कर पाया। 27 जनवरी 2024 को 5392 रुपया गृ...