पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर राज्य सड़क निधि से जिले में चार सड़कों के चौड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण कार्य के लिए शासन ने मंजूरी दी है। इन सड़कों का कायाकल्प निर्माण खंड एक को कराने के निर्देश जारी हुए हैं। इससे आने जाने में लोगों को सहूलियत रहेगी। चार सड़कों के लिए शासन ने 39 करोड़ की धनराशि मंजूर कर गुणवत्तापूर्ण काम के निर्देश दिए हैं। लंबे समय से संसदीय क्षेत्र के मार्गों को लेकर प्रयासरत रहे सांसद जितिन प्रसाद ने शासन में कुछ सड़कों के प्रस्ताव दिए थे। ताकि इनके जरिए लोगों को आवाजाही में राहत मिल सके। इसी क्रम में शासन ने बरखेड़ा दौलतपुर उगनपुर सुहास अन्य जिला मार्ग के दो किमी. से बरखेड़ा दौलतपुर पिपरामंडन बुहिता परेई नहर के एक से किमी. सात तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुद्रढ़ीकरण के कार्य ...