अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। हरतालिका तीज कल 26 अगस्त को है। इस पर्व पर विशेष बात ये है कि इस बार तीज पर चार शुभ योग बन रहे हैं। इन शुभ योगों में पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति की सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। ज्योतिषाचार्य पं. हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को साध्य योग सूर्योदय से लेकर दोपहर 12: 09 तक रहेगा। शुभ योग दोपहर 12:09 से लेकर 27 अगस्त की दोपहर तक होगा। रवि योग पूरे दिन मान्य होगा। साथ ही इस दिन गुरु और चंद्रमा एक दूसरे से केंद्र भाव में रहने वाले हैं, जिससे गजकेसरी योग बन रहा है। इस दिन शुभ योग में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। जिससे समस्त प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति की हर प्रकार की मनोकामना पूर्ति होती है। इस व्...