जौनपुर, दिसम्बर 28 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जनरेटर, चार फरमा तथा दो हजार रुपये नगद बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को कुत्तूपुर क्षेत्र के आसपास दुकान और घरों में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की जांच के दौरान शुक्रवार रात करीब 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी सैदपुर गड़ऊर पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक जनरेटर, चार फरमा तथा दो हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में गि...