उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। माखी व स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार सुबह चौधरीखेड़ा गांव स्थित गंगा एक्सप्रेस वे अंडरपास पर दबिश देकर चार शातिर चोरों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से चोरी का 20 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया गया। एसपी ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। लाइन सभागार में सोमवार दोपहर एसपी जय प्रकाश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि माखी थाना में चोरी के दो केस दर्ज किए गए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम छानबीन कर रही थी। इसी दरम्यान सोमवार दोपहर चौधरीखेड़ा गांव में दबिश देकर पुलिस टीम ने चोरी से संबंधित आरोपितों की गिरफ्तार की गई। पकड़े गए आरोपितों में शांति बाबू पुत्र स्व. कल्लू रैदास निवासी ग्राम पिडना थाना बेहटा मुजावर, निखिल मौर्या पुत्र गुड्डू निवासी ग्रा...