शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- शाहजहांपुर। बुधवार को रोजा में हुए हादसे के बाद गुरुवार की सुबह निगोही क्षेत्र के विक्रमपुर चकौरा गांव में जैसे समय थम गया। एक साथ चार शव गांव पहुंचे तो हर आंख नम हो गई। गांव के प्रवेश द्वार से लेकर अंतिम संस्कार स्थल तक सन्नाटा और चीख-पुकार का माहौल रहा। जिसने भी यह दृश्य देखा, उसका कलेजा कांप उठा। महिलाओं की चीखें दूर-दूर तक सुनाई देती रहीं। परी पिता-मां और भाई को ढूंढते हुए बदहवास नजर आई। कुछ ही घंटों में पूरा परिवार उजड़ जाने का गम हर चेहरे पर साफ दिखा। विक्रमपुर चकौरा गांव में इससे पहले कभी ऐसा मंजर नहीं देखा गया था। हर गली, हर दरवाजे पर मातम पसरा रहा। लोग एक-दूसरे से बस यही कहते सुने गए कि अरे, रोजा में मरने वाले हमारे ही गांव के हैं। गांव से निगोही तक शोक की लहर दौड़ गई। शव यात्रा के दौरान लोग खामोश थे, ले...