छपरा, जनवरी 14 -- मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के ड्यूमाईगढ़ गांव निवासी तथा पुलिस पर हमला व शराब तस्करी सहित लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले मे लगभग चार वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त प्रेम यादव ने बुधवार को छपरा न्यायलय मे आत्म समर्पण कर दिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हँस ने बताया की अभियुक्त पर लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है। बीते शनिवार को पुलिस द्वारा डुग डूगी बजाकर उसके घर पर इस्तेहार चस्पा किया गया था। जबकि एक अन्य अभियुक्त गोलू यादव अभी भीं फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा उसके घर पर जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मोटरसाइकिल के टक्कर में जख्मी,रेफर मकेर । थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल पर वुधवार की दोपहर दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों मोटरसाइ...