पटना, जनवरी 28 -- बिहार लोक भवन की पाठ्यक्रम समिति की अनुशंसा पर कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों के चौथे सेमेस्टर क्षमता संवर्द्धन पाठ्यक्रम (एईसी-4) के पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी। इसमें गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक सेवा, खेल (स्वास्थ्य और कल्याण) पाठ्यक्रम शामिल हैं। इससे राज्य के विभिन्न विवि के छात्र-छात्राओं को विकल्प के तौर पर इन कोर्स में डिग्री लेने का मौका मिल गया है। बुधवार को लोक भवन ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने कहा कि इस संबंध में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और नालंदा खुला विश्वविद्यालय को छोड़ कर राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी अवगत करा दिया है। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। यह ऐसा कोर्स...