औरैया, दिसम्बर 21 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरूबाई में शुक्रवार दोपहर एक महिला अपने चार वर्षीय बेटी को घर पर छोड़कर अचानक लापता हो गई। घटना के समय महिला की सास खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई हुई थीं। जब वह वापस लौटीं तो घर पर बच्ची को अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर महिला के पति अवनीश कुमार, जो जयपुर में मजदूरी करते हैं, को सूचना दी गई। अवनीश रविवार को घर पहुंचे और कोतवाली अजीतमल में पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि उनकी पत्नी घर में रखे बक्से से मां के जेवरात और करीब 20 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों और संभावित ठिकानों पर पूछताछ की जा रही है। वहीं बच्ची ...