रुडकी, जनवरी 14 -- झबरेड़ा। पुलिस द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र के दो गांव के चार लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि लगातार गोकशी के मामलों में सक्रिय रहने वाले चार लोग जिनमे नवाज खां उर्फ अली नवाज पुत्र गुल सनवर निवासी ग्राम पाडली गेंदा, नदीम पुत्र सलीम, पदविंदर पुत्र रामदास व लाला अहमद पुत्र इसरार हसन निवासी ग्राम लाठर देवा शेख के खिलाफ गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...