एटा, जनवरी 21 -- कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नगला प्रेमी में चार लोगों की हत्या को लेकर उनके परिजनों को उनके गांव लोहाखार और उनके फूफा के घर अलीगंज रोड एटा पर पहुंचा। उनकी बेटी और बेटा से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। शासन प्रशासन से मांग की हत्या की वजह की जांच हो, मृतक की बेटी को नौकरी दी जाए। बेटा बेटी की शिक्षा, चिकित्सा को फ्री किया जाए। आजीविका चलाने के लिए आर्थिक मदद की जाए । प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद सत्या बहन, शहर कॉआर्डिनेटर गौरांग देव चौहान, शहर कॉर्डिनेटर शिव आशीष तिवारी,शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि,पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी, जिला सचिव राजबहादुर शाक्य , ब्लाक अध्यक्ष सकीट डाक्टर नेम कुमार शाक्य, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस श्रीचंद्र कांत गांधी, जिला अध्यक्ष सेवा दल संजीव गुप्ता, ...