एटा, जनवरी 24 -- चार लोगों की हत्या के मामले में गठित एसआईटी शनिवार को घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। आस-पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किए और आरोपी के बारे में भी जानकारी ली है। बता दें कि 19 जनवरी को कोतवाली नगर के मोहल्ला सुनहरी नगर नगला प्रेमी निवासी आरोपी कमल सिंह ने गुस्से में आकर पत्नी, बेटी ज्योति, मां श्यामा देवी, पिता गंगा सिंह की ईट से कूचकर हत्या कर दी थी और मामले में अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे, कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी कमल सिंह को पकड़कर जेल भेज दिया। पूरे मामले में जांच के लिए सीओ सकीट कीर्तिका सिंह की नेतृत्व में एसआईटी का गठन हुआ है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरु कर दी है। शनिवार को जांच करने के लिए सीओ टीम के साथ गांव नगला प्रेमी पहुंची और मामले की जांच की। पड़ोसियों के ...