रांची, जनवरी 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। चार लेयर जांच के खिलाफ राज्य के 600 वित्तरहित संस्थानों में 16 जनवरी को शैक्षणिक हड़ताल रहेगी। राज्य के 195 इंटर कॉलेज, 300 उच्च विद्यालय, 46 मदरसा और 40 संस्कृत विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं होगा। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने यह आह्वान किया है। वित्तरहित मोर्चा छुट्टी के दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्थलीय जांच के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की। मोर्चा के नेताओं ने सवाल उठाया कि 14 जनवरी तक त्योहार के चलते सारे स्कूल-कॉलेज बंद हैं। एक भी छात्र या शिक्षक संस्थान में नहीं आ रहे हैं और संस्थानों में ताला लगा हुआ है तो किस बात की जांच हो रही है। स्कूल ओर कॉलेजों ने जियो टैग से फोटो, भवन, भूमि, प्रयोगशाला, पुस्तकालय के वीडियो जब जैक को और जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जम...