उन्नाव, दिसम्बर 24 -- उन्नाव रेप कांड में सजा पाए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत से यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। न्याय के लिए उन्नाव रेप पीड़िता की जंग सिर्फ अस्पताल के बेड तक ही सीमित नहीं रही। तत्कालीन भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से रंजिश ने हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद कर डाला। इसकी कीमत पीड़िता ने परिवार के चार अपनों की जान देकर चुकाई। हालात ऐसे हैं कि खौफ से अपनों ने भी मुंह मोड़ लिया है। रिश्तेदारों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। जमानत के बाद मंगलवार की रात जब पीड़िता इंडिया गेट पर धरने के लिए पहुंची तब भी उसके साथ कोई अपना नहीं था। उसे पुलिस ने जबरिया धरने से उठा भी दिया है। उन्नाव के माखी गांव के सराय थोक मोहल्ले में कुलदीप सिंह सेंगर और पीड़िता का घर अगल-बगल में है। जनचर्चाओं के मुताबिक, साल 2002 में ...