देवघर, जून 13 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के चांदवारी व पत्थरचपटी मोहल्ला में अलग-अलग दुकान में छापेमारी कर चार से अधिक मूल्य का हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी का नकली सामान जब्त कर थाना लाया गया है। बताया जाता है कि शिकायत पर कंपनी के अधिकृत अधिकारी व अधिवक्ता मधुपुर पहुंची। यहां की पुलिस को लेकर कंपनी के अधिकारी ने छापेमारी की। दुकान में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दुकान से लक्स, लाइफ बॉय, डव साबुन, लेकमे क्रीम, सर्फ एक्सेल पाउडर, पांडस, फेयर एंड लवली क्रीम आदि प्रोडक्ट है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी का नकली समान दिल्ली, पश्चिम बंगाल के आसनसोल व नेपाल से लाकर मधुपुर समेत आसपास शहरों में खपाया जा रहा है। नकली सामान बिक्री से जीएसटी की भी चोरी हो रही है। छापेमारी की सूचना पर शहर में कई दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में...