देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन निवासी कन्हैया कुमार धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पर ठगी का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आवेदन में कन्हैया कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी उक्त युवक से जान-पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने अपनी एक गाड़ी बेचने की बात कही। गाड़ी खरीदने के लिए दोनों के बीच चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपी के भरोसे में आकर कन्हैया कुमार ने अपने बैंक खाते से चार लाख रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। राशि ट्रांसफर होने के बाद जब पीड़ित ने गाड़ी की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। बाद में उसने गाड़ी देने से साफ इनकार कर दिया। जब कन्हैया कुमार ने...