फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना एनआईटी पुलिस ने जीवन बीमा की बंद पॉलिसी के रुपयों को दिलवाने का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर के हबीबपुर गांव निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राम कालोनी सरूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर अपराध एनआईटी थाना में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से एक पॉलिसी ली थी। दो साल तक किस्त जमा करने के बाद वह और किस्त जमा करने में असमर्थ था। फिर उसके पास भारतीय एक्सा लाइफ इश्योरेंस लोकपाल नाम से एक फोन आया। लोकपाल बनकर फोन कर रही महिला ने श...