हमीरपुर, जनवरी 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। ग्रामीण अंचलों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता बस सेवा शुरू की गई है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के यात्री 20 प्रतिशत कम किराए में सफर कर सकेंगे। ग्रामीण जनता सेवा की बसों को अलग अलग चार ग्रामीण क्षेत्रो में चलाया गया है। जिससे यात्रियों को ऑटो चालकों की मनमानी से छुटकारा मिल रहा है। हमीरपुर डिपो के एआरएम आरपी साहू ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्रामीण आंचलों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा शुरू की गई है। इस बस सेवा में यात्रियों को निर्धारित किराए से 20 प्रतिशत तक छूट दी गई है। इससे न केवल यात्रियों को सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी। बल्कि उन्हें ऑटो चालकों की मनमानी से भी छुटकारा मिल जाएगा। चार मार्गों पर बस सेवा शुरू की गई, जिसमे हमीरपुर से बेरी के लिए दो बसों को चलाया गया है एक बस हमीरपुर में ...