जमशेदपुर, जनवरी 25 -- बिष्टूपुर के कारोबारी देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी के अपहरण को 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अबतक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। लगातार प्रयासों के बावजूद कैरव का पता नहीं चल पाने से जांच की दिशा पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी तेज कर दी है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अंतरराज्यीय नेटवर्क के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है, जिससे पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। इधर, कैरव गांधी का परिवार पूरी तरह खामोशी साधे हुए है। परिजन न तो मीडिया से बात कर रहे हैं और न ही पुलिस को कोई अतिरिक्त जानकारी दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अपहरण के बाद देवांग गांधी और अपहरणकर्ताओं के बीच फिरौती को लेकर बातचीत हुई है। इसी...