लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत ऐन के मजरा कन्नीखेड़ा में रविवार को 'आपका विधायक-आपके द्वार का 133वें जनसुनवाई शिविर लगाया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित इस शिविर में 52 ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। इसमें 12 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। इस मौके पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर में 85 ग्रामीणों की आंखों की जांच हुई और 50 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। गांव की शान पहल के तहत मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान हाईस्कूल में अपूर्व पटेल व पूर्वा पटेल और इंटरमीडिएट में प्रिंस पटेल व अदिति पटेल को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं गांव में 143वां यूथ क्लब (लड़के) और 83वां यूथ क्लब (लड़कियां) का गठन किया गया। इसके साथ ही गांव ...