आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। एनएचएम के तहत मंडलीय अस्पताल और जिला महिला में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय चार माह से नहीं मिला है। मानदेय सीएमओ और एसआईसी के बीच अटका हुआ है। मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर समय से मानदेय दिए जाने की मांग की। मंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तैनात नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, डाटा आपरेटर, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, लैब टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन, ओटी सहित अन्य पदों पर करीब 50 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। चार माह से मानदेय न मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य कर्मी प्रीती सिंह, रानी सिंह, हरेंद्र, कृष्णा, सुजीत और माला सहित अन्य ने आरोप लगाया कि मानदेय कभी समय से नहीं मिलता है। मानदेय समय से देने की जिम्मेदारी ए...